जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस में सीनियर्स ने नवआगन्तुक विद्यार्थियांे के स्वागत में एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर सीनियर्स ने नये छात्र/छात्राओं का बडे ही गर्मजोशी एवं पूरे मन से स्वागत किया, एक दूसरे से अपनी बातें साझा की तथा पार्टी की थीम ‘‘सेल्फ एक्सप्रेशन‘‘ थी। इसके अन्तर्गत सभी छात्र/छात्राओं ने अपने युनीक स्टाईल और कॉस्ट्यूम में फैशन वॉक किया।
फ्रेेशन पार्टी की थीम सेल्फ एक्सप्रेशन के द्वारा फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं ने पार्टी की थीम ‘‘एम्ब्रॉस योर स्टाईल थ्रु सेल्स एक्सप्रेेशन‘‘ के अनुसार अपने यूनीक स्टाईल को कैरी करते हुए बहुत ही खूबसूरती और कान्फिडेंट के साथ वॉक किया।
साथ ही साथ छात्र/छात्राओं के लिए टैलंेट शो भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डांस, म्यूजिक और एक्टिंग जैसी अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस में देश के विभिन्न राज्यों से स्टुडेन्ट्स प्रवेश लेते है जिससे यहां पर छात्रों के बीच में विभिन्न संस्कृति का मिला जुला रूप देखने को मिलता है।
फ्रैशर पार्टी में आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस की फाउण्डर एवं डॉयरेक्टर श्रीमती अर्चना सुराणा, फैमस फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हितेन नूनवाल, श्री बिनोय थुम्पुनकल, डॉयरेक्टर एकेडमिक्स, समस्त फेकल्टी एवं नॉन एकेडमिक स्टाफ एवं समस्त छात्र/छात्रा उपस्थित थे। सायंकाल आयोजित इस फ्रेशर पार्टी में नवआगन्तुक छात्र/छात्राओं ने रैम्प वॉक के जरियें व्यक्तिगत परिचय दिया तथा अपने बारें में बताया कि किस स्कूल/कॉलेज से है तथा किस जगह से वह आये हैं आदि सामान्य परिचय दिया। आज का दिन छात्र/छात्राओं के बीच प्रेम, स्नेह, सौहार्द से परिपूर्ण था तथा इस कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं के मनोरंजन के लिए टैलेन्ट शो, गेम्स, म्यूजिक, डांस आदि अयोजित किये गये। विजेता छात्र/छात्राओं को मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
पार्टी की थीम के साथ सभी को खास मेसेज दिया गया कि आप वहीं स्टाईल एवं ट्रेंड्स अपनायें जिनके माध्यम से आपका व्यक्तित्व बेहतर तरीके से प्रदर्शित हों।
0 टिप्पणियाँ