सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तत्वावधान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में विगत दिनों हुए समझौते के मांग पत्र पर हुई सहमति की क्रियान्विति नहीं होने के कारण राजस्व अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार रख विरोध प्रदर्शन किया। विगत दिनों राज्य सरकार ने समझौता करते हुए कहा था कि वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किया जा सकेगा। नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पद पर घोषित किया जा सकेगा ।पटवारी के ग्रेड पे एल 8 की जा सकेगी ।आर ए एस केडर को रिव्यू किया जा सकेगा। लेकिन समझौते पर अमल नहीं होने के चलते आज एक बार फिर से कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ