हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने सोमवार को मेवात में सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने एवं जयपुर से मुंबई ट्रेन में हुई हिंसा में मारे गए अनवर शेख जयपुर निवासी को आर्थिक सहायता देने बाबत रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में उदयपुर में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक सामुदायिक विशेष व्यक्ति का मर्डर हुआ था तो मुख्यमंत्री द्वारा उस परिवार को आर्थिक सहायता नौकरी देकर संबल प्रदान किया था, अब वैसे ही घटना अनवर शेख  के परिवार के साथ हुई है जिस पर राजस्थान सरकार मौन है। उक्त मामले में सरकार द्वारा परिवार को किसी तरह का सम्बल नही दिया गया है। उक्त घटना से हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसी के साथ मेवात में धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश की गई इस घटना के बाद पुलिस द्वारा हरियाणा में उन तत्वों के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त मामले में सर्व समाज में भारी रोष व्याप्त है। हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर दोनों मामलों में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए राहत देने की मांग की है। इस मौके पर इशाक खान, आमीन भाटी, मोहम्मद हुसैन खोखर ,नवदीप राणा, जगदीप विक्की, कासम अली ,मौलवी मुफ्ती अहमद जिया, काले खान नवा ,मजीद खान ,रमजान खान मो,शविर,गरमित सिंह चंन्दडा, मौलवी आजम अली, आमीन नागरा,लतीफ खान,मंजिल नागरा,सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।