सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज जयपुर उधोग लिमिटेड सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों ने अपना बकाया भुगतान कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के मध्यम से सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों ने बताया कि कम्पनी जिडीसीएल के डायरेक्टर आनंद शर्मा के निर्देश पर सीमेंट फैक्ट्री निवासी शंकर लाल मीणा ने इंटक काँग्रेस के नाम से फर्जी यूनियन बनाकर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष फर्जी हस्ताक्षर कर मजदूरों के भुगतान के मामले में 9 करोड़ रुपये की दलाली ले ली । शंकर लाल के साथ ही रमेश करोल ,दिनेश शर्मा ,राधेश्याम शर्मा ,गोपाल महावर सहित अन्य लोग राजेन्द्र आनंद शर्मा से मोटी रकम लेकर मजदूरों के भुगतान में कमीशन लेकर फर्जी यूनियन के माध्यम से हस्ताक्षर कर दिए । फर्जी हस्ताक्षर करने वाले लोगो के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए । साथ ही मजदूरों का बकाया भुगतान रिटायर्ड जज आफताब आलम की रिपोर्ट के आधार पर ही किया जाए । वही जिडीसीएल एंव मजदूरों के फर्जी प्रतिनिधियों के बीच हुवा समझौता निरस्त किया जाए । साथ ही जिडीसीएल को सिमेंट फैक्ट्री की संपत्ति नही बेचने के लिए पाबंद किया जाए । मजदूरों के भुगतान को लेकर दलाली खाने वाले फर्जी यूनियन प्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त का कानूनी कार्यवाही की जाये ।
0 टिप्पणियाँ