जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

लेडीज़ सर्किल इंडिया, जयपुर चैप्टर: जयपुर हेरिटेज लेडीज़ सर्किल 128 आयोजित कर रहा है एनुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ये तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस 24 से 26 अगस्त तक चलेगा जिसमें  यूरोप,स्वीडन, मोरोको,यू एस ए जैसे 30 देश शामिल है जहा से 330 डेलीगेट्स हिस्सा लेने भारत आयेंगे और ये सारी डेलीगेट्स महिलाए है। 

कार्यक्रम की सचिव वंदिता विजयवर्गीय और आयोजन समिति सदस्य पूजा बंसल ने बताया कि भारत आने वाले मेहमानों को आगरा - दिल्ली के भारत की सभ्यता संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा तथा जयपुर में भी उन्हें राजस्थानी कल्चर से रूबरू कराया जाएगा अधिकांश देशों सेआने वाली महिलाएं 22-23 अगस्त तक जयपुर पहुँच जाएँगी 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तृप्ति पांडे मौजूद रहेंगी जो राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता पर गहरी समझ रखती है।

कॉन्फ्रेंस में देश की संस्कृति और सभ्यता का नज़ारा डेलीगेट्स को प्रस्तुत किया जाएगा लेडीज़ सर्किल इंडिया चेरिटेबल  एक ऐसा ऑर्गेनाइजेशन है जिसका मोटो है "शिक्षा  द्वारा आज़ादी", इसमें सभी महिलाएं है और सब मिल कर बच्चो की शिक्षा और उसमे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन देने का काम करते है अब तक ये संस्था कुल 8000 क्लासरूम बना चुका है और 9 मिलियन वंचित बच्चो को सहारा दे चुका है।

आयोजित होगी कल्चरल परेड

कॉन्फ्रेंस में इनॉग्रेशन के बाद अलग अलग देश से आई महिलाएँ अपने-अपने पारंपरिक परिधान में परेड करेगी कार्यक्रम का आग़ाज़ 24 अगस्त को बिडला सभागार में होगा 

श्वेता गोलछा,कन्वीनर ,जयपुर चैप्टर: जयपुर हेरिटेज लेडीज़ सर्किल 128 उत्साह दर्शाते हुए बताती है की हमारे लिए ये गर्व की बात है की हमे इस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी करने का मौका मिल रहा है साथ ही वे  बताती है की विदेशों से आ रहे  डेलीगेट्स को हम पहले हमारे देश की ऐतिहासिक जगहों का दौरा कराएंगे ताकि वो भारत को और करीब से समझ सके।