आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर काँग्रेस पर्यवेक्षक माया सुआलिका गंगापुरसिटी के दौरे पर रही । जहाँ उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर कॉंग्रेस कार्यक्रताओं की बैठक लेकर उनका मन टटोला । सैन धर्मशाला नेहरू पार्क के नजदीक हुई गंगापुरसिटी शहरी एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक माया सुआलिका द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए संकल्पित किया गया । वहीं कांग्रेस पर्यवेक्षक के गंगापुरसिटी जाने जाने के दौरान पिपलाई में नमोनारायण मीणा समर्थक काँग्रेस कार्यक्रताओं ने पर्यवेक्षक को रोक कर नमोनारायण मीणा की विधानसभा का टिकिट दिलाने की गुहार लगाई । साथ ही काँग्रेस कार्यक्रताओं ने बामनवास विधायक पर कार्यक्रताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुवे पर्यवेक्षक से शिकायत भी की । इनमें अधिकतर कार्यकर्ता ऐसे देखे गए जो जन्म से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं। लेकिन पिछले 5 सालों से इन्हें क्षेत्रीय विधायक ने दरकिनार कर रखा था। जिसका दर्द कार्यकर्ताओ ने पर्यवेक्षक के सामने नारेबाजी कर प्रकट किया।
उपेक्षित कार्यकर्ताओं ने बातचीत में बताया कि बामनवास-बौंली विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा विजय रही थी और कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काँग्रेस के ही नवलकिशोर मीणा ने चुनाव लड़ा था। लेकिन उस चुनाव में नवलकिशोर को हार का सामना करना पड़ा और तब से ही क्षेत्रीय विधायक ने पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रखा है । इस दौरान पूर्व मंत्री नमोनारायण मीणा के समर्थक कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक को टिकट का फॉर्म देकर नमोनारायण मीणा को पूरे जोर-शोर से टिकट देने की मांग की। गंगापुरसिटी में आयोजित बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक माया सुआलिका ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने विकास की गंगा बहाई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की घोषणाओं के साथ-साथ गंगापुर क्षेत्र को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई सौगात दि हैं । ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से ही एक जुट होकर आपसी मतभेद और मनभेद बुलाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए । इस मौके पर स्थानीय विधायक रामकेश मीणा, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, मुकेश देहात, प्रदेश सचिव बृजलाल मीणा, हरगोविंद कटारिया, अजीम एडवोकेट आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस में टिकट मांगने का अधिकार सबको है । लेकिन जिस किसी को भी पार्टी विधानसभा का टिकट दे सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसका साथ देकर विजय बनावे । कई वक्ताओं ने स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीणा का पक्ष लेते हुए विधानसभा टिकट देने की बात रखी । शहरी ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास के साथ पर्यवेक्षक द्वारा विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त किए । आवेदन-पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से स्थानीय विधायक रामकेश मीणा, बृज लाल मीणा, रामसहाय माली, रघुवीर मीणा, वंदना मीणा, मनोज मीणा आदि सहित कई कांग्रेश के विधानसभा में चुनाव लड़ने वालो ने आवेदन प्रस्तुत किए । इस मौके पर आवेदन देने वालों की होड सी मची रही । इस अफरातफरी में कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि क्रमवाई आवेदन पत्र लिए जाए, जिससे कार्यकर्ता ठीक प्रकार से अपना सुझाव रख सके । आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काँग्रेस में खासा उत्साह देखने को मिला ।
0 टिप्पणियाँ