महाराष्ट्र में स्थित पिंपरी- चिंचवाड़ शहर में बुधवार को दुकान के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और दुकान के ऊपर बने कमरे तक पहुंच गई। इस आग की चपेट में ऊपर बने कमरे में रह रहे पाली जिले के रोहट निवासी एक व्यवसायी का परिवार आ गया जिससे परिवार के मुखिया सहित चार जनों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई।
बुधवार को जब रोहट में इस दुखद घटना का समाचार मिला तो यहां शोक की लहर छा गई, शवों की स्थिति रोहट लाने की नहीं होने के कारण मृतकों का अंतिम संस्कार वहीं पर कर दिया गया।
इस दर्दनाक हादसे में हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी 48 वर्षीय चिमनाराम एवं उसकी पत्नी नम्रता, दो पुत्र सचिन एवं भावेश की जलकर मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ