जैसलमेर - मनीष व्यास
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की अनुपालना में जिले में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खंेलों के प्रति खिलाडियों मंे भारी उत्साह नजर आ रहा है। खिलाडियों के खेलों को देख कर खेलप्रेमी भी उत्साहित नजर आ रहे है और हर तरफ खेलों की गुंज हो रही है।
खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को शहरी कलस्टर ओलम्पिक खेलों में इंडोर स्टेडियम में पुरूष व महिला वर्ग में फुटबाॅल व बास्केटबाॅल के रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें पुरूष व महिलाओं ने पूरे जोश के साथ खेल प्रतियोगितओं मंे भाग लिया वहीं दर्शकों ने खिलाडी टीमों का हौसला अफजाई किया।
इसी तरह ग्रामीण अंचलों में राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों की धूम रही एवं ग्रामीणों ने भी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया एवं तन्मयता के साथ खेंलों को देखा। इस दौरान वाॅलीबाॅल, खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच की पुरूष व महिला तथा बालक-बालिका वर्ग मंे प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें खिलाडियों ने पूरे जोश के साथ खेल में अपना दमखम दिखाया एवं शानदार प्रदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ