मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की पालना में जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आगाज शनिवार, 05 अगस्त से होगा। इन खेलों के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने खेलों से जुडे अधिकारियों को बेहतर आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खेलों के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे एवं समय पर चाक-चैबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गुप्ता ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी इण्डोर स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप देने की बात कही। उनके साथ इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह और जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने इस दौरान दोनों अधिकारियों संे उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि कलस्टर स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन इंदिरा इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि खेलों के आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 5 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का इंदिरा गांधी इण्डोर स्टेडियम मे शुभारंभ होगा।उन्होंने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलांे का 5 अगस्त को प्रातः 10 बजे समस्त ग्राम पंचायत एवं क्लस्टर स्तर पर शुभारंभ किया जाएगा।
विश्नोई ने बताया कि जैसलमेर शहर की क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा इण्डोर स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें 5 अगस्त को उद्घाटन के पश्चात टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता, 6 अगस्त को खो-खो महिला वर्ग एवं शूटिंग बॉल की पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता,7 अगस्त को वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता,8 अगस्त को बास्केटबॉल एवं फुटबॉल महिला एवं पुरुष वर्ग व 9 अगस्त को कबड्डी एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा 10 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 5 अगस्त से 10 अगस्त तक किया जाएगा एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 22 अगस्त तक किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत की विजेता टीमें भाग लेगी एवं उसके पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें समस्त ब्लॉक की विजेता टीमें भाग लेगी एवं उसके पश्चात जिले की विजेता टीमें सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जयपुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी जिसका आयोजन 15 से 18 सितंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ