जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

पत्रकारिता अधिस्वीकरण के लिए अब आवेदन की न्यूनतम आयु 25 वर्ष की गई है। साथ ही, अधिस्वीकरण के लिए डिजिटल मीडिया में सम्पादक, संवाददाता एवं संपादकीय डेस्क पर कार्यरत सभी पत्रकार, प्रेस फोटाग्राफर, कैमरापर्सन, व्यंग्य चित्रकार सहित स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पत्रकार भी शामिल होंगे। मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की परिभाषा में संशोधन करते हुए इसमें डिजिटल मीडिया को भी शामिल किया है। साथ ही, जो अधिस्वीकृत पत्रकार 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अधिस्वीकरण कार्ड आजीवन स्थायी रूप से जारी किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस बाबत जार राजस्थान की और से कई बार प्रयास किए गए थे। जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व महासचिव संजय सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही dipr के अधिकारियों को भी  ज्ञापन सौंपे थे।