सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
नवसृजित गंगापुरसिटी जिले के वजीरपुर कस्बे के मुख्य बाजार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्य बाजार स्थित एक दुकान में दुकानदार पर बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग की घटना में दुकानदार गोपाल लाल गुप्ता बाल बाल बच गया। मुख्य बाजार में दुकानदार पर हुई फायरिंग की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदारो ने अपनी दुकानें बंद कर दी। सूचना पर वजीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक वो दोपहर को अपनी दुकान पर बैठा था ,तभी बाईक सवार दो नकाबपोश बदमाश आये और उस पर फायर कर दिया और तेज रफ़्तार से भाग निकले। हालांकि फायरिंग की घटना में दुकानदार बाल बाल बच गया । फिलहाल पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ