चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
चित्तौड़गढ़ में किला रोड स्थित राजस्थान राज्य भारत स्काउटस एंड गाइड्स स्थानीय संघ परिसर  मे चल रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट,गाइड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आज समापन चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के  उपस्थिति में हुआ।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि वह स्वयं भी स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में भाग ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड इस शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालक बालिकाओं में अनुशासन का संचार करने के साथ देश के लिए  सुनागरिक तैयार करके देश की सेवा कर सके।
इसके बारे मे जानकारी देते हुए स्काउट एंड गाइड के सीओ चंद्र शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे जिले से 325 से अधिक स्काउट संभागीयों नें भाग लिया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से स्काउट आंदोलन की जानकारी, उद्देश्य, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्रार्थना, शिष्टाचार सहित कई अन्य विषयों पर जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर पूर्व चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के अलावा यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, अनिल ईनानी, सागर सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।