हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार

मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने बजट में प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए गुरुवार से हनुमानगढ़ में 2 जिला मुख्यालय पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। हनुमानगढ़ जंक्शन में करणी चौक स्थित अंबेडकर भवन, हनुमानगढ़ टाऊन में नगर परिषद् सभागार शिविर गुरूवार से शुरू होगें। अंबेडकर भवन स्थित शिविर का ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को परखा।गोदारा ने कहा कि लाभार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी डेस्क पर जाकर खुद मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा लगातार तीन दिनों से चल रही मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी ली । गोदारा ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ चिरंजीवी परिवारों की प्रत्येक महिला प्रमुख तक पहुंचाने का लक्ष्य है।योजना का वर्चुअली शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से करेंगे, जिला स्तरीय कार्यक्रम अग्रसेन भवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा । योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जंक्शन स्थित अंबेडकर भवन शिविर में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को मॉक ड्रिल कि गई थी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीओआईटी संयुक्त निदेशक योगेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाला,प्रेम राज नायक,रामकुमार किरोड़ीवाल उपस्थित रहे