जैसलमेर - मनीष व्यास
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पोकरण में राजीव गांधी ऑलम्पिक खेल का शुभारम्भ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला अफजाई भी की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेल को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता शुरू की है। जहां लाखों प्रतिभागी खेल में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ़ टर्म पॉलिसी के तहत विशेष प्रावधान किए हैं। इस कार्यकाल में कई युवाओं को विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति भी दी गई है। मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेलकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, राज्य स्तर पर जाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
रामदेवसर तालाब के विकास कार्यों का शिलान्यास किया : अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण के ऐतिहासिक रामदेवसर तालाब पर 1 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि तालाब के विकास कार्यों से कस्बे के लोगों को लाभ मिल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ