चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
भारतीय जनता पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।इसी को लेकर पार्टी पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 29 अगस्त को प्रदेश व्यापी नव मतदाता संगम अभियान की शुरुआत चित्तौड़गढ़ से की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसकी तैयारी को जाँचने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में पदाधिकारी के साथ तैयारी का जायजा लिया।
इसके बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने बताया की भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर बूथ व मंडल स्तर तक कमेटियों का गठन किया जा चुका है। नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान 29 अगस्त से शुरू किया जा रहा है जिसे नव मतदाता संगम अभियान का नाम दिया गया है। जिसकी शुरुआत चित्तौड़गढ़ से की जा रही है। इसमें बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर नव मतदाताओं के सामने इंदिरा गांधी स्टेडियम में भजनों और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि जिले भर में लगभग डेढ़ लाख जो मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
गोरतलब है कि भाजपा ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है इस को लेकर नव मतदाता संगम अभियान की भी शुरुआत चित्तौड़गढ़ से की जा रही है वहीं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों के 60 मंडलों मैं कुल 2320 कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सौपी गई है
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के कार्यक्रम संयोजक श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा, अनिल सिसोदिया, हर्षवर्धन सिंह रूद, सागर सोनी, गोपाल ईनानी, गौरव त्यागी, मनोज पारीक,सुधीर जैन भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ