सवाई माधोपुर जिले में आज 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस बढ़ेही हरसोउल्लास एंव धूमधाम के साथ मनाया गया । जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह नरुका ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया । जिला स्तरीय समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के करीब 1250 छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शित किया गया । व्यायाम प्रदर्शन के बाद स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । जिसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की करीब 65 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा करीब एक दर्जन झांकिया निकाली गई । जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ जिला स्तरीय समारोह का समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान जिला एंव पुलिस के आधाधिकारियो कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एंव बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ