जैसलमेर - मनीष व्यास
राज्य पिछडा आयोग के अध्यक्ष श्री भंवरू खां ने सोमवार को डीआरडीए सभाकक्ष में जिला कलस्ट्री परिसर में मुलतानी व चङवा जाति के लोगों की परिवेदनाएं सूनी इस मौके पर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर, पुलिस उप अधिक्षक प्रियंका कुमावत, आयोग के सदस्य सचिव रामलाल अटल, तहसीलदार निर्भराम कोेडेचा, सहायक निदेशक हेमाराम जरमल सहित मुलतानी व चङवा जाति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयोग क अध्यक्ष खां ने धैर्य के साथ मुलतानी व चङवा जाति केे प्रतिनिधियों से परिवेदनाएं प्राप्त की एंव उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने तहसीलदार जैसलमेर से अन्य पिछडा वर्ग, क्रिमी लेयर, नोन क्रिमी लेयर प्रमाण-पत्रों पर भी चर्चा की एवं समय पर प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
मुलतानी व चङवा जाति वर्ग के प्रतिनिधियों से दस्तावेज भी प्राप्त किए एवं उन पर भी विस्तार से समीक्षा की।
0 टिप्पणियाँ