चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

चित्तौड़गढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,  जिसमें आदिवासी भील समाज के लोगों ने शहर स्थित गोरा बादल स्टेडियम से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक पारंपरिक तरीके से जुलूस निकाला इस दौरान आदिवासी भील समाज के लोग पारंपरिक तीर कमान और तलवारों को लहराते हुए नाचते गाते दिखाई दिए, इसके पश्चात इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l 

इसके बारे में जानकारी देते हुए भील समाज के अध्यक्ष गोपाल भील अकोदिया नें बताया की आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे जिले भील समाज के लोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यालय पहुंचे हैं जिसमें गोरा बादल स्टेडियम से एक पारंपरिक जुलूस निकाला गया है बड़ी संख्या में समाज जन पारंपरिक नृत्य के साथ जुलूस में उत्साह के साथ भाग लिया वहीं उन्होंने बताया कि सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश तो घोषित कर दिया है लेकिन टीएसपी क्षेत्र में जिस तरह से लोगों को लाभ मिल रहा है वैसा अन्य क्षेत्रों में नहीं मिल पा रहा है उन्होंने सरकार से मांग की है कि अन्य क्षेत्रों में रह रहे भील समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाए, वहीं उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्रों में सरकारी नौकरियों में जो लाभ मिल रहा है, वह सभी समाज जन को मिलना चाहिए जिससे कि भील समाज के लोगों का जीवन स्तर मैं सुधार हो सकेl 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर निकल गए जुलूस के दौरान भील समाज के लोग तलवार लेकर मुख्यालय पहुंचे जहां पर कोतवाली थाना पुलिस ने कोतवाली के बाहर विशेष जाता लगाकर तलवारों की जब्ती कीl  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक कर्ण सिंह सहित बडी मात्रा मे जाप्ता तैनात रहा l