राजस्थान में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही दल कमर कस चुके हैं। उन्होंने चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है जिसमें गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त दिए गए पर्यवेक्षक प्रताप भाई दूधाती नें जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात कर फिडबैक लिया l
इसके पश्चात उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनेगी। इसी को लेकर अशोक गहलोत सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। इन्हीं योजनाओं के दम पर पार्टी चुनाव में जाएगी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास वर्तमान में कोई भी मुद्दा नहीं है और सिर्फ आमजन को भ्रमित कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है और उनकी बातों में नहीं आएगी। उन्होंने प्रदेश में हो रहे महिलाओं और बालिकाओं पर दुष्कर्म और हत्याओं के मामले में सरकार का बचाव करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मणिपुर और हरियाणा की हिंसाओं के ऊपर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। दूसरी ओर अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं पर हुए अत्याचार करने वालों पर तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है और कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए कृत संकल्प है।
0 टिप्पणियाँ