सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

सवाई माधोपुर में आज कांवड़ यात्रा इतनी धूमधाम से निकाली गई कि समूचा शहर हर हर भोले बम बम भोले के जयकारों से लगातार गुंजायमान रहा । सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क की सीमा में बसे सोलेश्वर महादेव से सैकड़ों की तादाद में कावड़ यात्री जल भरकर सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। जहां रामद्वारा पर थोड़ा सा विश्राम करने के पश्चात कावड़ यात्रा आगे बढ़ी । हजारों की तादाद में कावड़ यात्रा में लोग शामिल हुए । बम बम भोले के भक्ति गीतों पर सामूहिक रूप से सैकड़ों युवा नाचते गाते आगे बढ़ते रहे। कावड़ यात्रा के जुलूस को देखने के लिए समूचा शहर उमड़ पड़ा । जगह-जगह कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत सत्कार किया गया। कावड़ यात्रा में जीवंत झांकियां भी लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु बने रहे। कावड़ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गुजरी । कावड़ यात्रा को शहर से गुजरने में लगभग 6 घंटे का वक्त लगा। इस दौरान सुरक्षा बतौर कड़ी पुलिस व्यवस्था रखी गई और लगभग 500 की तादाद में पुलिसकर्मी कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा बतौर तैनात किए गए । साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले लगातार यात्रा के दौरान मौजूद रहे।