केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 26 अगस्त के प्रस्तावित गंगापुरसिटी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है । अमित शाह गंगापुरसिटी में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय विशाल किसान सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करेंगे । शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर आज गंगापुरसिटी जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया व कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने सभा स्थल का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए I कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार सहकारिता किसान सम्मेलन 26 अगस्त को गंगापुरसिटी में आयोजित किया जा रहा है ।सम्मेलन को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है । साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । उन्होंने कहा कि सम्मेलन में एक लाख से अधिक किसानों के सम्मिलित होने की उम्मीद है I कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पीले चावल बांट रहे हैं I किसानों से अपील की जा रही है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिरकत करें I
0 टिप्पणियाँ