सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विकास लखवानी ने भाजपा प्रत्याशी अभयंकर शर्मा का समर्थन करते हुवे अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है । विगत देर रात हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल मन्दिर में हुई सिंधी समाज की बैठक के दौरान समाज के लोगो एंव भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह भाया ,मंजीत सरदार आदि के अनुरोध पर निर्दलीय प्रत्याशी विकास लखवानी ने भाजपा प्रत्याशी अभयंकर शर्मा को अपना समर्थन देते हुवे अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिए और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जीजान लगाने की बात कही । इस दौरान सिंधी समाज के लोगो ने भी भाजपा का समर्थन किया और भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि सिंधी समाज हमेशा से भाजपा के साथ खड़ा रहा है और आगे भी भाजपा के साथ ही रहेगा । वार्ड नंबर 22 के उपचुनावों को लेकर तीन प्रत्याशी मैदान में थे । जिनमें भाजपा के अभयंकर शर्मा सहित निर्दलीय प्रत्याशी विकास लखवानी व संजय गर्ग शामिल है । विकास लखवानी के भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने के बाद अब दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ,वार्ड पार्षद के उपचुनावों में काँग्रेस ने अपना प्रत्याशी खडा नही किया । वार्ड नम्बर 22 हाउसिंग बोर्ड भाजपा का गढ़ माना जाता है ऐसे में पार्षद के उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी की जीत अब लगभग तय मानी जा रही है । लेकिन बड़ी बात ये है कि एक पार्षद के उपचुनावों में भाजपा के स्थानीय नेताओं व संगठन में दो फाड़ भी नजर आ रही है । एक और जहाँ भाजपा के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुटे हुवे है वही भाजपा का एक पूर्व जिलाध्यक्ष एंव एक स्थानीय पार्षद भाजपा के प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में लगे हुवे है । जिसे लेकर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के बड़े नेताओं व पदाधिकारियों को पूर्व जिलाध्यक्ष व स्थानीय पार्षद की पार्टी विरोधी गतिविधि करने की शिकायत भी की गई है । साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल पूर्व जिलाध्यक्ष व पार्षद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी मांग की जा रही है । भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आये निर्दलीय प्रत्याशी विकास लखवानी आज अपना नामांकन वापस लेने के साथ ही अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करेगा ।
0 टिप्पणियाँ