चित्तौडग़ढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

अवैध चौथ वसूली को लेकर धमकी दिये जाने एवं एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर घायल किये जाने की घटना को लेकर कुमावत समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा हमलावरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।

कुमावत समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि अवैध चौथवसूली किये जाने को लेकर शुक्रवार रात्री को नाडोलिया निवासी मनोज वैष्णव, नन्दनगिरी, देवीलाल गिरी, हंसराज गिरी सहित लगभग आधा दर्जन हमलावरों हथियारों से लैस होकर गोपाल नगर में एक सैलून की दुकान में  बैठे खनन व्यवसायी विनोद कुमावत पर हमला कर दिया। जिससे विनोद कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सांवलिया चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि हमलावरों द्वारा पूर्व में भी विनोद कुमावत पर हमला किया गया था। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई, लेकिन सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण शुक्रवार रात्री को उक्त युवकों ने पून: विनोद पर जानलेवा हमला कर दिया। ज्ञापन के दौरान कुमावत समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य, समाजजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।