सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
जिला मुख्यालय स्थित मुस्कान विशेष आवासीय विद्यालय में आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । तिरंगा रैली को बाल कल्याण समिति सदस्य अंकुर गर्ग एवं ज्योति शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली विद्यालय से रवाना होकर बजरिया के मुख्य मार्गो से ट्रक यूनियन होते हुए शीतला माता मंदिर पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के बाद दिव्यांग बालक बालिकाओं ने देशभक्ति गानों पर एक के बाद एक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान संस्था के विशेष शिक्षक एवं अन्य स्टाफ बच्चों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों में अलग ही उमंग और उल्लास देखने को मिला। हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों पर वंदे मातरम ,भारत माता की जय जैसे जयकारों के साथ रैली संपन्न हुई।
0 टिप्पणियाँ