बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीकानेर में चुनावी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने जहां शहर की दोनों सीटों के लिए आवेदन का सिलसिला तेज हो गया है, वहीं भाजपा के बाहर से आए विधायक गली-मोहल्लों में पहुंचकर फीडबेक ले रहे हैं। कांग्रेस में बीकानेर पश्चिम में डॉ. बी.डी. कल्ला के साथ 10 अन्य ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है। वहीं बीकानेर पश्चिम में पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए टिकट मांगा है।

कांग्रेस में इस बार ब्लॉक लेवल पर आवेदन करने की बाध्यता है। बीकानेर पश्चिम के लिए अब तक शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला के अलावा पांच कांग्रेस कार्यकर्ता टिकट मांग चुके हैं। इनमें कांग्रेस प्रवक्ता रह चुके और वर्तमान में संगठन महासचिव नितिन वत्सस, पार्टी के नेता राजकुमार किराडू, अरुण व्यास, गोपाल पुरोहित, रवि पुरोहित, अब्दुल मजीद खोखर, आनन्द जोशी, भीखाराम कड़ेला, सुभाष स्वामी और गुलाम मुस्तफा शामिल है। इनमें डॉ. कल्ला ने सोमवार को ही अपना आवेदन सौंप दिया था।

बीकानेर पूर्व सीट के लिए शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने दावेदारी पेश की है। ए ब्लॉक कांग्रेस के लिए हुई बैठक में यशपाल गहलोत अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। यशपाल गहलोत के साथ ही, पूर्व यूआईटी चैयरमेन मकसूद अहमद, बाबू जयशंकर जोशी, गुलाम मुस्तफा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, संजय आचार्य, अमीन शाह, सलीम भाटी, सलीम अहमद कलर, शांति लाल सेठिया, कर्नल शिशुपाल सिंह, शशिकांत शर्मा, सींवरी चौधरी, मनोज बिश्नोई, नगेंद्र पाल सिंह शेखावत, आनन्द सिंह सोढ़ा, बल्लभ कोचर, सुमित कोचर, गजेंद्र सिंह सांखला, सुनीता गौड़ ने भी टिकट के लिए आवेदन दिया है।