राजस्थान में विधानसभा चुनावों की कमान पीएम मोदी अपने हाथ ले रखी है। यही वजह है कि पीएम मोदी तकरीबन हर माह राजस्थान आ रहे हैं। वहीं इस माह तो उनका राजस्थान में दो से तीन बार आने का कार्यक्रम बन रहा हैं। लेकिन उससे पहले आज वो राजस्थान में सिसायत की नब्ज़ टटोलने का काम करेंगे।
आज शाम 6:30 बजे पीएम मोदी राजस्थान के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ फीडबैक बैठक लेंगे। यह बैठक दिल्ली में आयोजित होगी। दिल्ली में पहले से संसद चल रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।
बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल होंगे। सीपी चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद भी हैं। वहीं प्रदेश में सगंठन के मुखिया होने के नाते भी उन्हें बैठक में शामिल होना हैं।
बीजेपी की राह आसान बनाने की कवायद
पीएम मोदी राजस्थान की सभाओं से यह साफ कर चुके है कि विधानसभा चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा। लेकिन उसके बाद भी प्रदेश भाजपा की गुटबाजी केन्द्रीय नेतृत्व के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। खासतौर पर चुनावों में वसुंधरा राजे के रोल को लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा आम हैं।
वहीं 1 अगस्त को जयपुर में बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से पूर्व सीएम राजे की दूरी और दो दिन पहले उनके गुट के नेता देवी सिंह भाटी का बयान यह बताने के लिए काफी है कि प्रदेश भाजपा में गुटबाजी किस कदर हावी है। देवी सिंह भाटी फिलहाल बीजेपी से निष्काषित हैं। ऐसे में वो खुलकर वसुंधरा राजे के पक्ष में बोल रहे है।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य प्रदेश के नेताओ का राजस्थान की राजनीति में अपना अहम रोल हैं।
ऐसे में आज होने वाली पीएम मोदी की बैठक राजस्थान के लिहाज़ से काफी अहम मानी जा रही हैं। इस बैठक में मोदी प्रदेश की राजनीति, कांग्रेस सरकार की योजनाओं, सरकार के खिलाफ आगामी कार्यक्रमों सहित अन्य मद्दों पर फीडबैक ले सकतें है।
विधायकों से फीडबैक का बन रहा कार्यक्रम
सांसदों से फीडबैक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी प्रदेश के बीजेपी विधायकों के साथ भी फीडबैक बैठक कर सकते हैं। बीजेपी सूत्रों की माने तो इसे लेकर भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में यह फीडबैक कार्यक्रम आयोजित हो सकता हैं। विधायकों के साथ फीडबैक बैठक व अन्य संगठन से जुड़े मुद्दो को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही मौजूद है। इस दौरान राठौड़ कई नेताओ से मुलाकात भी कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ