सवाई माधोपुर जिले के भाजपा संगठन में अभी से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जिसकी बानगी आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के लक्ष्मी मैरिज गार्डन में देखने को मिली । जहां भाजपा की एक बैठक का आयोजन चल रहा था । बैठक के दौरान मलारना डूंगर मंडल के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और भाजपा संगठन व जिलाध्यक्ष के प्रति अपना जमकर विरोध प्रदर्शन किया । भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाल ही में मलारना डूंगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के पद पर सीताराम गुर्जर को मनोनीत किया गया है जिससे समूचे मलारना डूंगर भाजपा मंडल कार्यकारिणी में आक्रोश व्याप्त है । मलारना डूंगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष को कहा के त्वरित प्रभाव से भाजपा मंडल अध्यक्ष को हटा दिया जाए। अन्यथा उन्हें मजबूरन प्रदेश कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है जिसे जल्द हल कर लिया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ