जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य सरकार ने देर रात जयपुर पुलिस कमिश्नर को बदल दिया हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में यह तबादला किया गया है। जानकारों की माने तो आईपीएस की आज एक और तबादला सूची आ सकती हैं। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया तो वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा प्रभारी रहे बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया हैं। आईपीएस आनंद श्रीवास्तव दिसम्बर 2018 से जयपुर कमिश्नर के पद पर थे। श्रीवास्तव पहले कमिश्नर हैं जो वर्ष 2011 के बाद इतने लम्बे समय तक एक ही पद पर बने रहे। अब उन्हे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज दिया गया हैं। वह डीजी लॉ एंड ऑर्डर राजीव शर्मा के साथ काम करेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार ने खास तौर पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी हैं जिससे प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। वैसे भी श्रीवास्तव ने प्रदेश की लगभग सभी रेंज में काम किया हुआ है। उनकी राजस्थान के हर जिले में पुलिस पर बहतर कंट्रोल हैं। उनकी कार्य शैली को देखते हुए सरकार ने उन्हें साढे 4साल तक जयपुर कमिश्नर के पद पर रखा। ऐसे में श्रीवास्तव पर प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण कराने की एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई हैं।
बीजू रह चुके 2013 में कार्यवाहक कमिश्नर
1995 बैच के आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ जुलाई 2020 से पीएचक्यू में एडीजी विजिलेंस लगे हैं। उन्हें जयपुर के बारे में अच्छा अनुभव हैं क्यों की वह वर्ष 2011 से 2013 तक कमिश्नरेट में एडिशनल कमिश्नर रहे, मार्च 2013 में 5 माह तक कार्यवाहक कमिश्नर का चार्ज उनके पास रहा था। बीजू भरतपुर रेंज आईजी और जोधपुर पुलिस कमिश्नर रहे इस दौरान उनके द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद बदमाशी काफी कम हो गई थी। भरतपुर के मेवात इलाके में तो काफी कंट्रोल हो गया था। बीजू के पास राजस्थान के पुलिसकर्मियों के कारनामों का भी अच्छा लेखा जोखा हैं। विजिलेंस में रहने के दौरान उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की हैं। वह जयपुर में हो रहे पुलिस के काम से भी काफी वाकिफ हैं। जानकार बताते हैं कि बीजू के पास जयपुर पुलिस को लेकर कई फीड बैक हैं जिसका फायदा उन्हें कमिश्नरेट को चलाने में मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ