कोटपूतली राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में सोमवार को नवगठित जिला बहरोड-कोटपूतली का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक जिला ओएसडी का पद जिला कलक्टर एवं पुलिस ओएसडी का पद एसपी में बदल जाएगा। ऐसे में आईएएस शुभम चौधरी कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पहली जिला कलक्टर व आईपीएस रंजिता शर्मा पहली पुलिस कप्तान होगी।
कार्यक्रम के दौरान कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शुरू होने का आगाज जिला प्रभारी मंत्री शांति कुमार धारीवाल एवं क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की मौजूदगी में होगा। इसको लेकर विशेष कार्यक्रम की तैयारियां भी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ