हाइवे पर गायों का झुंड आने से परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के काफिले के वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। ओला की गाड़ी को भी मामूली टक्कर लगी है, हालांकि इस दौरान उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। एस्कॉर्ट में चल रही प्रोटोकॉल अधिकारी और पुलिस की गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई और पुलिस गाड़ी में सवार एएसआई चेतन सिंह ड्राइवर और कांस्टेबल विकास, ओम प्रकाश को मामूली चोट लगी है। जिन्हें घायल अवस्था में अजमेर के जेएलएन अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार कराया गया।
मंत्री बृजेंद्र ओला उदयपुर से कार्यक्रम के समापन के बाद जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान श्रीनगर से किशनगढ़ जाते समय बीच रास्ते पर गायों का एक झुंड काफिले में अचानक घुस गया। जिसके चलते काफिले की कुछ गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। इसी बीच बृजेंद्र ओला की गाड़ी को भी मामूली नुकसान हुआ। लेकिन वह सुरक्षित रहे। इस काफिले में चल रही प्रोटोकॉल अधिकारी और पुलिस की गाड़ी एक दूसरे से ज्यादा टकरा गई, जिसके कारण पुलिस के एएएसआई और कांस्टेबल घायल हो गए हैं, जिनका जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ