जैसलमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
जैसलमेर के लाठी इलाके के सोढाकोर क्षेत्र में ट्रेन से टकराने से 9 ऊंटों की मौत हो गई। दुर्घटना सोढाकोर गांव के पास रेलवे ट्रैक की है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर ऊंट पालक सदमे में है। मृत 9 ऊंट रेलवे ट्रैक के आसपास बिखरे पड़े थे। पशुपालक गौरीशंकर पूनिया का कहना है कि ये पशु बाहुल्य इलाका है। इस इलाके से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं जिसमें पशुओं की मौत होती रहती है। अब ये मृत पशु गिद्धों का भोजन बनेंगे।
गौरीशंकर पूनिया ने बताया कि गुरुवार सुबह उनको जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक पर 9 ऊंटों के शव पड़े हैं। जब वे वहां पहुंचे तो 4 ऊंट तो उनके ही थे बाकी पांच ऊंट सोढाकोर के ही किसी पशुपालक के थे। अब पटरी के आसपास पड़े 9 शवों को गिद्ध खाएंगे। पूनिया ने बताया कि सोढाकोर इलाके से गुजर रहा रेलवे ट्रैक हाइट पर है और दूसरी तरफ ट्यूबवेल की तारबंदी है। इस वजह से एक बार अगर पशु रेलवे ट्रैक पर चढ़ जाए तो अचानक ट्रेन के आ जाने से ट्रैक से नीचे उतरने में परेशानी होती है और हादसे का शिकार होते हैं।
0 टिप्पणियाँ