जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

शहर की 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन जमा करवाए। सभी सीटों पर 146 दावेदारों ने विधानसभा के लिए टिकट मांगा है।

सबसे ज्यादा आवेदन बगरू आैर सबसे कम दावेदार सिविल विधानसभा सीट पर मिले। ब्लॉक अध्यक्षों ने जमा करवाए आवेदन में वर्तमान विधायक अपनी-अपनी सीट से ही टिकट मांगा है, गत चुनाव हार चुके प्रत्याशियों ने भी फिर से उसी सीट से दावेदारी जताई है।

कैबिनेट मंत्री महेशी जोशी आैर इनके बेटे रोहित जोशी ने एक ही सीट हवामहल से दावेदारी की है। पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल एक मात्र ऐसी दावेदार है, जो दो विधानसभा क्षेत्र हवामहल आैर किशनपोल से िटकट मांग रही है। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी सांगानेर से 25, सिविल लाइन से 4, किशनपोल से 12, हवामहल से 18, मालवीय नगर से 25, आदर्श नगर से 4, विद्याधर नगर से 17, बगरू से 43 दावेदारों ने टिकट मांगा है।

कमेटी आवेदनों की स्क्रूटनिंग कर चुनाव कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह व मंत्री साले मोहम्मद से चर्चा करेगी। इसके बाद सीट वाइज उम्मीदवारों के पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस को भेजे जाएंगे। ऐसे दावेदार जो किसी कारणवश आवेदन जमा नहीं करा पाए वे 25 व 26 अगस्त के बीच में जिला कांग्रेस कमेटी में जमा कर सकते हैं।

वर्तमान विधायकों ने अपनी-अपनी सीट से ही मांगा िटकट

बगरू; विधायक गंगा देवी, लीलावती वर्मा, विजेन्द्र परेवा, तारा बेनीवाल, राजेश जाजोरिया, आशा सिंहवाडिया, रुक्मणी सोयल, दीपक डंडोरिया।

सांगानेर; पुष्पेंद्र भारद्वाज, सीताराम शर्मा नेहरू, विष्णु लाटा, रामेश्वर नेताजी विभूतिभूषण, पप्पू लाल प्रजापति, धर्म सिंह सिंघानिया।

मालवीय नगर; अर्चना शर्मा, राजीव अरोड़ा, महेश शर्मा, पवन गोयल, संजय बापना, कमल शर्मा, सुशील शर्मा, संगीता गर्ग, विचार व्यास, विमल यादव, रोमा जैन, महावीर सोगानी।

हवामहल; महेश जोशी, ब्रजकिशोर शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, सुनील शर्मा, रोहित जोशी, रूबी खान, कविता मिश्रा, अनवर अहमद, पौरुष भारद्वाज, गिरीश पारीक।

किशनपोल; अमीनुद्दीन कागजी, आयशा सिद्दीकी, ज्योति खंडेलवाल, इकबाल खान, युसूफ अली टाक, राजू खान।

विद्याधर नगर; सीताराम अग्रवाल, मंजू शर्मा, सुशील पारीक, शशि गुप्ता, हरेंद्रसिंह जादौन, प्रदीप तिवाड़ी।

आदर्श नगर; रफीक खान, जाकिर गुडएज, इमरान कुरैशी, उमरदराज, सरदार हरमीत सिंह, अरशीद कुरैशी, इलियास कुरैशी।

सिविल लाइन्स; प्रताप सिंह खाचरियावास, राजकुमार शर्मा, राजेश कर्नल, ओम राजोरिया।