मेजर जनरल राय सिंह गोदारा,जनरल ऑफिसर कमांडिंग 61 सब एरिया ने 5 अगस्त 2023 को जयपुर में 61 कैवेलरी के प्रथम बैच अग्निवीर पासिंग आउट परेड की समीक्षा की I
कुल 40 युवा सैनिक सफलतापूर्वक भर्ती हुए और उन्होंने देश की सेवा करने की शपथ ली। इस परेड में सैनिकों के माता-पिता सहित परिवार के सदस्य भी शामिल थे। पासिंग आउट परेड सैनिकों के लिए आवश्यक बौद्धिक, नैतिक और शारीरिक गुणों के विकास के उद्देश्य से कठोर अग्रिम सैन्य प्रशिक्षण का प्रतीक है।जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने परेड कमांडर और प्रतिभागियों को उपस्थिति के साथ-साथ तेज और समन्वित घुड़सवार ड्रिल चाल के लिए बधाई दी, जो युवा सैनिकों द्वारा सीखे गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों को दर्शाता है। उन्होंने सैनिकों को दिए जाने वाले उच्च मानकों के प्रशिक्षण के लिए 61 कैवेलरी के प्रशिक्षकों और कर्मचारियों की भी सराहना की। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सैनिकों के माता-पिता के प्रति उनकी भूमिका, योगदान और उनके बच्चों को निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिसने उन्हें भारतीय सेना का गौरवान्वित सैनिक बनाया है। पासिंग आउट परेड के बाद कसम परेड हुई और सभी पासिंग आउट सैनिकों को रेजिमेंटल मुख्यालय में गौरव पदक से सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ