सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने शनिवार को सादुलशहर के 2 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में करीब 28 लाख की लागत के पांच कक्षाकक्षों का शुभारंभ किया। वार्डवासियों और विद्यार्थियों ने खुशी का इजहार किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 सादुलशहर वार्ड नम्बर 18 (नया 19) में 3 कक्षाकक्ष 16.71 लाख की लागत से व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वार्ड नंबर 20 (नया 23) सादुलशहर में 2 कक्षा कक्ष 11.22 लाख रुपए की लागत से बन रहे हैं।
इस मौके पर विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा किसी भी विकसित समाज व देश की नींव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। नन्हें-मुन्ने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए इन्फ्रास्टकचर के लिए सार्थक प्रयास किए हैं। श्री जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र बेहतरीन काम कर रही है। एक और प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई की व्यवस्था ग्राम स्तर पर करने के प्रयास शुरु हो गए वहीं उच्च शिक्षा के लिए भी गांवों में कॉलेज खुलने लग गए हैं।
सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र लालगढ़, चूनावढ़ व हिंदुमलकोट इसके उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेज, आईटीआई खुलने के साथ इनके नए भवन भी बन रहे हैं। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों विद्यालय क्रमोन्नत हुए वहीं अंग्रेजी स्कूलों के साथ कॉलेज भी खुले। स्कूलों में नए कक्षाकक्ष, कम्प्यूटर लैब व नए शौचालय निर्माण भी करवाएं जा रहे हैं।
वार्डवासियों ने माल्यार्पण कर विधायक श्री जांगिड़ का स्वागत किया और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे हैं नवाचारों के लिए आभार जताया। श्री जांगिड़ ने वार्डवासियों और विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने का आग्रह किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी, पार्षदगण, विद्यार्थीगण और शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ