करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
पश्चिम बंगाल में बने विशेष सिस्टम के कारण जिले में सुबह से बारिश का दौर जारी है। कभी कम तो कभी तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क और निचले इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश के चलते मामचारी बांध और कालीसिल बांध पर चादर चल रही है। शनिवार शाम को पांचना बांध के दो गेट खोल कर 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। क्षेत्र में तेज बारिश के चलते राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम में भी बाधा पहुंची है। खेल मैदान और स्टेडियम में पानी भरने से उद्घाटन कार्यक्रम औपचारिक रहे।
जिले में अधिकतर स्थानों पर पिछले 6 घंटे से अधिक समय से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गलियां, सड़कें और नालियां भी बरसाती पानी से लबालब भर गई। तेज बारिश के चलते बाजार और सड़कें सूने नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण वाहन ड्राइवरों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार रात से ही आसमान में काले घने बादलों की छाए रहे। शनिवार सुबह 5 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से नदी नालों, बांध तालाब में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। क्षेत्र के टोडाभीम, सपोटरा, हिंडौन, मंडरायल, करौली, सहित पूरे जिले में बारिश से तालाब, नदी, नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण जिला मुख्यालय पर कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.62 के मुकाबले 257.85 मीटर से ऊपर पहुंच गया, जबकि सपोटरा के कालीसिल बांध पर 2 फीट 8 इंच और मामचारी बांध पर 1 फीट 8 इंच की चादर चल रही है। शनिवार सुबह 8 बजे से अब्बा तक करौली में 57 एमएम, हिंडौन सिटी में 17 एमएम, सपोटरा में 144 एमएम, टोडाभीम में 9 एमएम, नादौती 25 एमएम, मंडरायल 19 एमएम, श्रीमहावीरजी 61 एमएम, पांचना बांध पर 85 एमएम, कालीसिल बांध पर 175 एमएम और जगर बांध पर 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले में शनिवार सुबह 8 बजे से अब तक औसत कुल 59.9 एमएम बारिश हुई है।
0 टिप्पणियाँ