जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष के पद पर जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर उपवास पर बैठे उपेन यादव की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई। डॉक्टर की टीम ने उनकी जांच कर उपवास खत्म करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बाद भी उपेन ने उपवास जारी रखते हुए सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द नए बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति करने के साथ ही लंबित भर्ती परीक्षाओं को लेकर समाधान नहीं किया तो प्रदेश के युवा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

दरअसल, पांच सूत्री मांगों को लेकर उपेन यादव पिछले 4 दिनों से अन्न त्याग कर उपवास कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनके साथियों ने डॉक्टर की टीम को त्रिवेणी नगर स्थित उनके घर पर बुलाया, जहां मेडिकल जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई। डॉक्टर्स की टीम ने उनको उपवास खत्म करने की सलाह दी है, लेकिन उपेन ने अपने उपवास को जारी रखा है और पांच सूत्री मांगों के पूरा होने के बाद ही अन्न ग्रहण करने की बात कही है।

बता दें कि इससे पहले उपेन ने प्रदेशभर के युवाओं के साथ 10 अगस्त को कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर भी एक दिन का अनशन रखा था, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। इसके बाद 12 अगस्त से ही उपेन अन्न त्याग कर उपवास पर हैं।

उपेन की प्रमुख मांग

  • कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तत्काल की जाए। जिससे बोर्ड की दूसरी भर्तियों की प्रक्रिया प्रभावित ना होl
  • फायरमैन, BCI, वनरक्षक, ​अध्यापक भर्तियों का परिणाम तत्काल जारी किया जाएl
  • पशु परिचर, कनिष्ठ अनुदेशक सहित अन्य नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाएl
  • नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर तत्काल जारी किया जाएl
  • अध्यापक भर्ती में कम किए गए 4500 पदों को वापस जोड़ा जाएl

बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने पिछले महीने जुलाई में ही अपना इस्तीफा सरकार को भेजा दिया था। जिसमें उनहोंने बताया था कि 'मेरा कार्यकाल इसी 7 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा। फिलहाल बोर्ड द्वारा 8 भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। ऐसे में अगर मैं अपना कार्यकाल पूरा भी कर लेता तो भी सिर्फ तीन भर्ती परीक्षाओं को पूरा कर पाऊंगा। 5 दूसरी भर्ती परीक्षाएं अपने निर्धारित वक्त से अटक सकती हैं।

ऐसे में मेरी जगह किसी और व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी तो नया अध्यक्ष आठों भर्ती परीक्षाएं निर्धारित वक्त पर पूरी करा सकता है। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है ताकि राजस्थान के लाखों युवक, जो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

7457 पदों पर अटक सकती है भर्तियां

  • सुपरवाइजर महिला अधिकारिता - 176 पद
  • पर्यवेक्षक महिला महिला बाल विकास - 209
  • पटवारी जल संसाधन - 272
  • जिलेदार जल संसाधन छात्रावास - 7
  • अधीक्षक ग्रेड - 2 सामाजिक न्याय - 335
  • पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी - 202
  • पशुधन परिचर - 5934
  • जेईएन जल संसाधन -150
  • जेईएन पीएचईडी - 124
  • जेईएन पीडब्ल्यूडी - 48