भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंडिया स्मार्ट सिटी सिटीज अवार्ड्स काॅन्टेस्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है। ये पुरस्कार सितंबर महीने में दिए जाएंगे।
भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत इसकी घोषणा की गई है। जॉइंट सेक्रेटरी व मिशन डायरेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 3 अवार्ड जीते और राजस्थान को स्टेट अवार्ड में तीसरा स्थान मिला है।
उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी पहले पायदान पर
स्मार्ट सिटी कंपनी उदयपुर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ जोन कैटेगरी में उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी पहले पायदान पर है। उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी एप के लिए गवर्नेंस प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है।
इसके अलावा पार्टनर अवार्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर कैटेगरी में L&T को उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पहला स्थान मिला। राष्ट्रपति 27 सितंबर 2023 को इंदौर में आईएसएसी 2022 पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ