बारां - हंसपाल यादव
बारां के अंता थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 36 किलो 610 ग्राम डोडा चूरा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक और डोडा चूरा की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्रवाई के लिए सभी थानाधिकारियों और वृत्ताधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत एएसपी जिनेन्द्र जैन और डीएसपी विजय सिंह के सुपरवीजन में अंता सीआई रामलक्ष्मण गुर्जर की विशेष टीम गठित की गई है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालाजी मंदिर के सामने बरखेडा से हनुमानगढ़ के गाहडू निवासी वली मोहम्मद पुत्र खुशी मोहम्मद, बास अली पुत्र जनाब अली, असगर अली उर्फ काका पुत्र खुशी मोहम्मद को 36 किलो 610 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सीआई रामलक्ष्मण, डीएसटी टीम के एसआई राधाकिशन, एएसआई परशुराम, एएसआई राधेश्याम सुमन, हेड कॉन्स्टेबल राजेश सिंह, डालूराम, हरीश भाटी, मुकेश, अशोक, मनीष, वीरेन्द्र, विक्रांत, मुकेश शामिल रहे। फोटो-499 ........... अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से मिला 166 किलोग्राम डोडा चूरा
0 टिप्पणियाँ