जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

कांग्रेस ने प्रदेश पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी का गठन कर दिया है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में बनी पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी में 35 नेताओं को शामिल किया गया है। इस कमेटी कमेटी में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सहित प्रमुख नेताओं को लिया गया है। कमेटी में 16 मंत्रियों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस के मई 2022 में उदयपुर चिंतन शिविर के बाद उदयपुर डिक्लेरेशन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनाने की घोषणा की गई थी। छह महीने में उदयपुर डिक्लेरेशन को लागू करने की बात कही थी, उस घोषणा के सवा साल बाद अब पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनाई गई है।

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में ये नेता शामिल

सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, गुजरात प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सासंद नीरज डांगी, विधायक रफीक खान,प्रशांत बैरवा हाकम अली खान, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल।

16 मंत्री पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल
लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, साले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, गोविंदराम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई।

धारीवाल,जोशी को नहीं मिली जगह
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी को इस कमेटी में जगह नहीं मिली है। पहले घोषित चुनावी कमेटियों में भी धारीवाल और जोशी को जगह नहीं दी गई थी। अब इस स्थायी कमेटी में भी दोनों मंत्रियों को जगह नहीं देने के सियासी मायने हैं। धारीवाल और जोशी को 25 सितंबर की घटना को लेकर एआईसीसी ने नोटिस जारी किए थे, उन नोटिस कादोनों मंत्री जवाब दे चुके हैं लेकिन उसपर फैसला पैंडिंग है।