अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अजमेर के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में रविवार देर शाम जुआ खेलते अलवर गेट पुलिस टीम ने इंस्टीट्यूट सचिव सहित 34 लोगों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से 4 लाख रुपए से ज्यादा कैश भी मिला है। मामले में देर रात 12:30 बजे तक कार्रवाई जारी थी। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया सचिव जुआ खिलाने के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए लेता था। मॉर्टिंडल ब्रिज के पास सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बीते कई दिनों से जुआ, सट्टा, शराब पार्टी करने की शिकायतें आ रही थीं। रविवार की देर शाम पुलिस को फिर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुआ खेलने की शिकायत मिली। अलवर गेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामसिंह ने टीम बनाकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां इंस्टीट्यूट सचिव समेत करीब आधा दर्जन रेल कर्मचारी व बाहरी लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस 34 लोगों को हिरासत में ले थाने पहुंची।

अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुए की शिकायत मिली थी। सूचना पक्की थी इसलिए पुलिस टीम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से बरामद 4 लाख 170 रुपए की नकदी को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिहाई के लिए फोन आते रहे, इसलिए देररात तक कार्रवाई

पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची तो उनके साथ-साथ कई रसूखदारों के फोन भी रिहाई के लिए आना शुरू हो गए। देर रात तक थाने में कई लोग आरोपियों की जमानत देने भी पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों के लिए कुछ नेताओं के भी फोन आए।

इन्हें पकड़ाः सचिव हेमंत कुमार, दौलत राम, पन्नालाल, हीरालाल, रेवामल, हीरालाल, नरेश कुमार, सुखविंदर, ओम प्रकाश, नानिक बच्चानी, अमर कुमार, सुनील गुप्ता, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र, किशन, राजेंद्र शर्मा, कमल चंदानी, राहुल, दिनेश कुमार, किशन लाल, संजय शर्मा, राजेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद, अमर, कमल सिंह, मुन्नालाल, कमलेश, गजबीर, जयसिंह, मंगलचंद, राजू, प्रकाश, नानकराम और सीतल चंद शामिल हैं।