हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव सालीवाला के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला दर्पण पोर्टल पर पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन में स्थानीय बैंक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के IFCC कोड से पेमेंट नहीं चढ़ पा रहा है। इससे करीब 300 स्टूडेंट को परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करवाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार भाट ने बताया कि गांव सालीवाला के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 480 बच्चे अध्ययनरत हैं। उनमें से लगभग 300 बच्चों की शिक्षा विभाग की ओर से दी जाने वाली पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप वर्ष 2022-23 में बच्चों के बैंक खातों में जमा नहीं हो पाई है। इस वर्ष 2023-24 में भी बच्चों के पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंसिपल से पूछने पर मालूम हुआ कि उक्त स्कूल के सभी बच्चों के बैंक खाते राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सालीवाला में खुले हैं। बच्चों की पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति व अन्य डीबीटी जैसे लाभ बच्चों के खाते में स्थानान्तरित नहीं हो रहे हैं।छात्रवृत्ति आवेदन करते समय इस बैंक के आईएफएसई कोड को शाला दर्पण पोर्टल पर इन्करेक्ट अथवा नोट रिस्पॉन्डिग बताया जा रहा है। इसकी सूचना स्कूल की ओर पूर्व में जिला स्तरीय कार्यालय और शिक्षा निदेशालय बीकानेर में कई बार दी जा चुकी है। परन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यदि इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो स्कूल के बच्चों को बैंक खाता खुलवाने के लिए दूसरे गांव या शहर में जाना पड़ेगा। इससे धन और समय की बर्बादी होगी। उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की ताकि बच्चों को शिक्षा विभाग से मिलने वाले लाभ से वंचित न रहना पड़े। इस दौरान वार्ड पंच महेंद्र कुमार बारूपाल, रामस्वरूप भाटी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ