जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
युवा चित्रकार अभिलाषा भारतीय की लगभग 750 चित्रों की एकल चित्र प्रदर्शनी "चित्रावली" (मेरा जीवन, मेरे चित्र) दिनांक 26 अगस्त से 29 अगस्त तक अलंकार कला दीर्घा, जवाहर कला केंद्र में प्रदर्शित होने जा रही है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे सायं 7 बजे तक प्रदर्शित होने वाली प्रदर्शनी में अभिलाषा के बचपन यानी डेढ़ वर्ष की अवस्था से लेकर अभी तक बनाये समस्त महत्वपूर्ण चित्र प्रदर्शित किए जाएँगे। प्रथम चित्र से अंतिम चित्र तक पूरे जीवन और जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को आप एक चित्र यात्रा के माध्यम से देख पाएंगे। प्रत्येक चित्र एक भावनात्मक सृजन है और ये तय है कि इस प्रदर्शनी को देखते वक्त अभिलाषा की भावनाओं से दर्शक अवश्य जुड़ेंगे और अपनी भावनाओं का, आँसुओं का, प्रेम का और कला का कोई न कोई हिस्सा बिल्कुल अपना सा लगेगा।
इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार, 26 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री शाक़िर अली व विशिष्ट अतिथि के रूप में दूरदर्शन केंद्र, जयपुर के निदेशक लक्ष्मण दास व्यास होंगे। पूज्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी व नाट्यगुरु वासुदेव भट्ट व शीला भट्ट , नामी साहित्यकार व राजस्थान के सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष भूमिका रखने वाले विनोद जोशी और एनिमेशन गुरु डॉ. विभूति पंड्या भी उपस्थित होंगे।
0 टिप्पणियाँ