जैसलमेर - मनीष व्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शुक्रवार को जैसलमेर स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। किसी को मेकेनिकल इंजीनियर, हेल्थ केयर असिस्टेंट, सिक्योरिटी मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, रिलेशनशीप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, केश ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर अच्छी सैलेरी के साथ चयन हुआ। जॉब फेयर में 2343 अभ्यर्थियों का प्राथमिक तौर पर चयन हुआ।
इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आशार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। उन्होंने प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने जाॅब फेयर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं किए गए प्रबंधन की तारीफ की। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि वह रोजगार का प्राप्त कर अपने नए जीवन की शुरुआत करें। उन्होंने मेले में आए बेरोजगार आशार्थियों एवं पंजीकृत हुए आशार्थियों की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के महाप्रबंधक भूपेन्द्र यादव ने बताया कि यह एक दिवसीय जाॅब फेयर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की 13 सेक्टर की 38 से अधिक नामी कंपनियों ने भाग लिया। फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट किया गया। इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाते हुए प्रदेश में एक सौ जॉब फेयर लगाने की घोषणा की थी। जिसकी अनुपालना में अब तक 16 जाॅब फेयर आयोजित किए जा चुके हैं। इस जॉब फेयर से पहले विभिन्न स्थानों पर 15 फेयर लगाकर लगभग 45 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।
जाॅब फेयर में सरकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों की ओर से स्टाॅल लगाई गई, वहीं जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत ईवीएम का डेमो प्रदर्शन किया गया तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया।
प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम
शिविर को लेकर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रत्येक कंपनी की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई और बारी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए होलिं्डग एरिया बनाया गया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के भोजन के भी पुख्ता इंतजाम रहे। यहां आने वाले अभ्यर्थियों ने भी डोम, बैठक, पार्किंग, भोजन, इंटरव्यू सहित अन्य प्रकार की समस्त व्यवस्थाओं को सराहा एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मुख्य लेखाधिकारी आदित्य देव कविया, महाप्रबंधक सतीश महला, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, नगरपरिषद आयुक्त बृजपालसिंह सोढ़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जयंत जोशी को सर्वाधिक छह लाख का पैकेज मिला
जाॅब फेयर में चित्तौड़गढ़ के रहने वाले जयंत जोशी को मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर छह लाख रुपए सालाना पैकेज पर नौकरी मिली। बी. टेक डिग्रीधारी जयंत को डागुर प्लेसमेंट सर्विसेज ने यह पैकेज आॅफर किया। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने जयंत को आॅफर लेटर प्रदान किया। इसी प्रकार जयंत कुमार खत्री को मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर 5 लाख 40 हजार रुपए का वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली। इसी तरह ’केयर वाले होम हेल्थ सॉल्यूशंस’ ने जेपु खान को नर्स एएनएम के लिए 3 लाख 60 हजार तथा गुजरात की चेक मेट कंपनी ने फारसा राम को सिक्योरिटी सुपरवाइजर के रूप में 3 लाख 60 हजार रुपए का पैकेज आॅफर किया।
जीडीए कोर्स वाली युवतियों को मिली 16 हजार महीने की जॉब
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से संचालित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कोर्स करने वाली युवतियों के लिए जॉब फेयर नौकरी का अवसर लेकर आया। उन्हें ’केयर वाले होम हेल्थ सॉल्यूशंस’ ने 16 हजार रुपए महीने की जॉब ऑफर की। सरकार की ओर से निःशुल्क चलाए जा रहे इस छह महीने का कोर्स करने वाली मंशा धरा, मोनिका वैष्णव, जय श्री धरा, हेमलता, डिंपल, सीमा नायक एवं सबीना सहित दो दर्जन लड़कियों का जॉब फेयर में नौकरी पाने का सपना साकार हुआ।
0 टिप्पणियाँ