जैसलमेर - मनीष व्यास 

जैसलमेर जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार व विफल होती चिकित्सा एवं बिजली व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय पर 21 अगस्त को भाजपा बड़ा जन आंदोलन करेगी। बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने बताया कि बहुत बड़े लेवल पर आयोजित होने जा रहे जन आंदोलन में जिले के दोनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व कैलाश चौधरी भी हिस्सा लेंगे। शारदा ने बताया कि इस जनांदोलन में कांग्रेस के राज में जैसलमेर में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूटपाट के खिलाफ बीजेपी और जैसलमेर कि जनता हल्ला बोलेगी।जैसलमेर सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक में खुले आम किसानों व लोगों को लूटा जा रहा है लेकिन बैंक प्रशासक मौन है। मोहनगढ़ में 25 हजार बीघा जमीन के फर्जी कागजात बनाकर भू माफियाओं हजारों बीघा जमीन हड़प ली। जिसकी जांच में साबित हो गया है कि भयंकर फर्जीवाड़ा हुआ है। बिजली विभाग द्वारा सरचार्ज के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है व सरकार अपनी गलती का ठीकरा जनता पर फोड़ रही है।जबकि 200 यूनिट बिजली फ्री का झुनझुना जनता को पकड़ा रखा है।वही जिला चिकित्सालय के हाल भी बदहाल हो रखे है और इसे बीमार हॉस्पिटल बना रखा है।