बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
पुलिस मुख्यालय शानदार काम कर साख जमाने वाले प्रदेश के 20 जवानों को गैलेंट्री प्रमोशन देने की तैयारी कर रहा है। इसमें बीकानेर रेंज के दो जिलों से पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस महकमे में अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाता है। लेकिन, शानदार काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और अन्य जवानों को प्रेरित करने के लिए इनाम, रिवार्ड, प्रशस्ति पत्र और गैलेंट्री प्रमोशन भी दिया जाता है। पीएचक्यू ने विशेष उल्लेखनीय काम करने वाले 20 जवानों को गैलेंट्री प्रमोशन देने की तैयारी कर ली है।
प्रदेशभर के जिलों से मिले प्रस्तावों पर गैलेंट्री प्रमोशन के लिए कांस्टेबल से लेकर एसआई तक पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों के जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है जिसमें यह देखा जाएगा कि इनके खिलाफ कोई मुकदमा, विभागीय जांच, भ्रष्टाचार या गलत आचरण का मामला तो नहीं है। इनमें बीकानेर रेंज के बीकानेर से तीन और हनुमानगढ़ से दो जवान शामिल है। चूरू जिले से भी तीन पुलिसकर्मी चुने गए जो अब बीकानेर रेंज से सीकर रेंज का जिला बन गया है।
बीकानेर एसपी की ओर से तीन व हनुमानगढ़ एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री प्रमोशन के प्रस्ताव भेजे थे। ये प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवा दिए गए। गैलेंट्री प्रमोशन का अंतिम निर्णय डीजी लेंगे। - ओमप्रकाश, आईजी बीकानेर रेंज
गैलेंट्री प्रमोशन के लिए इनके नाम
- बीकानेर से हेड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीपसिंह, कांस्टेबल राजूराम।
- हनुमानगढ़ से हेड कांस्टेबल राजाराम व कांस्टेबल अमरसिंह।
- जोधपुर आयुक्तालय से एसआई दिनेश डागी, हेड कांस्टेबल कानसिंह, प्रवीण गहलोत व किशनसिंह कांस्टेबल।
- आयुक्तालय जयपुर, एसीबी जयपुर से देवेन्द्रसिंह।
- बाड़मेर से हेड कांस्टेबल महिपालसिंह व कांस्टेबल हनुमानाराम।
- भीलवाड़ा हाल एसीबी जयपुर से हेड कांस्टेबल रमेशचन्द।
- एसीबी अजमेर से कांस्टेबल श्यामप्रकाश जो हाल में हेड कांस्टेबल है।
- एसीबी जयपुर से कांस्टेबल आलोक कुमार शर्मा जो हाल में हेड कांस्टेबल है।
- राजसमंद से कांस्टेबल ओमप्रकाश जो हाल में जोधपुर एसीबी में है।
- सिरोही से कांस्टेबल रोहिताश कुमार।
- चूरू से कांस्टेबल प्रदीप, नरेश व धर्मवीरसिंह।
0 टिप्पणियाँ