राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था।
कतिपय समाचार-पत्र के दिनांक 1 अगस्त को प्रकाशित समाचार में इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 बताई गई है, जो कि पूर्णतया गलत है। आयोग द्वारा विज्ञापन में निर्धारित अवधि की अंतिम दिनांक तक ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग संबंधी सूचनाओं के लिए आधिकारिक स्रोत अथवा आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना को ही अधिकृत समझें। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाना संभावित है।
0 टिप्पणियाँ