जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए भाजपा आलाकमान व्यापक सर्वे कराएगा। इसके लिए यूपी, गुजरात व हरियाणा के 200 विधायकों को राजस्थान की सभी 200 सीटों पर भेजा जा रहा है। प्रत्येक विधायक पर एक विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी है। ये वहीं सात दिन प्रवास करेंगे। प्रवास 21 से 26 अगस्त तक होगा। वे क्षेत्र का जातिगत समीकरण, दावेदार की मतदाताओं पर पकड़ व उनमें पैठ के बारे में फीडबैक लेंगे।
27 को कार्यकर्ता सम्मेलन तक देनी है रिपोर्ट
- एक जिला महामंत्री क्षेत्रीय विधानसभाओं का प्रवास प्रभारी होगा। प्रवासी विधायकों के लिए आवास व यातायात व्यवस्था के लिए एक अन्य पदाधिकारी तय।
- विस प्रभारी, संयोजक, जिला पदाधिकारी विधानसभा में कार्यक्रमों की योजना बनाकर क्रियान्वयन करेगी।
- रविवार को विधानसभा केंद्र पर विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक होगी। प्रवासी विधायक मंडल-बूथ व शक्ति केंद्र पर बैठकें करेंगे, अंतिम दिन सम्मेलन।
- विधायकों के प्रवास के समापन के अगले दिन यानी 27 अगस्त को प्रत्येक विस क्षेत्र में विस के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। पूरे सप्ताह में क्या हुआ बताएंगे और यहां की विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे।
0 टिप्पणियाँ