श्रीगंगानगर के करणपुर विधायक गुरमीत कुंनर ने आज एक भव्य समारोह में SP परिस देशमुख की मोजुदगी में पुलिस विभाग के लिए 2 बोलेरो केम्पर गाड़ियां विभाग को सुपुर्द की। गौरतलब है की SP परिस देशमुख ने विधायक गुरमीत कुनर को पत्र लिखकर विभाग के लिए वहां की जरूरत के बारे में अवगत करवाया था । इस पर विधायक गुरमीत किन्नर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए।
विधायक कोटे से करीब 12 लाख रुपए से वाहन खरीद की अनुसंसा की । और आज वहां विभाग को सौंप दिए गए।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से रास्ते करणपुर विधानसभा क्षेत्र में बॉर्डर क्षेत्र के थाने व तस्करी रोकने के लिए सपेश्ल टीम को ये वहां सौंपे जाएंगे , इस अवसर पर CEO जिला परिषद मुहम्मद जुनेद,ASP सतनाम सिंह,CO सुधा पालावत,CO प्रशांत कौशिक रहे मौजूद।
0 टिप्पणियाँ