हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 5 अगस्त से 10 अगस्त तक राजीव गांधी शहरी ऑलम्पिक 2023 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इस प्रतियोगिता में पांच कलस्टर बनाये गये एवं कलस्टरवार प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ऑलम्पिक 2023 खेल प्रतियोगिता में लगभग 19 हजार खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे, जिसमें से लगभग 18 हजार खिलाडियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाडियों को मैडल व प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिता का 9 अगस्त को राजीव गांधी स्टेडियम में शाम को समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल रहे । बुधवार को उद्घाटन मैच कलस्टर नं. 13 की प्रतियोगिता का हुआ, इस आयोजन में प्रथम मैच फुटबॉल पुरूष वर्ग वार्ड नं. 10 और राउमावि डब्बरवाला खुन्जा के बीच हुआ। इस मैच का शुभारम्भ जिला क्रिकेट कल्ब सचिव मनीष धारणीया द्वारा दोनो टीमों से परिचय करते हुए खेल शुरू किया गया। 

बास्केटवॉल पुरूष वर्ग में खुन्जा कल्ब प्रथम, बास्केटवॉल महिला वर्ग में राउमावि डब्बर वाला खुन्जा प्रथम, वॉलीवाल पुरूष वर्ग में वार्ड नं. 10 प्रथम, वॉलीवाल महिला वर्ग में राउमावि डब्बर वाला खुन्जा प्रथम, फुटबाल पुरूष वर्ग में वार्ड नं. 10 प्रथम, फुटबाल महिला वर्ग में राउमावि डब्बरवाला खुन्जा प्रथम, कब्बडी पुरूष वर्ग में हनुमान कल्ब प्रथम, कब्बडी महिला वर्ग में राउमावि डब्बरवाला खुन्जा प्रथम, खो-खो महिला वर्ग में बाल विध्या मन्दिर हनुमानगढ़ जंक्शन प्रथम, क्रिकेट महिला वर्ग में विरास्त विद्यापीठ हनुमानगढ़ जंक्शन प्रथम रहा। इस प्रतियोगिता में गणेश राज बंसल व जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला और उपस्थिति शारीरिक शिक्षको द्वारा प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन किया गया।