सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर भाजपा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन कर जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई । जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुवे जयपुर जिला संगठन प्रभारी नरेश बंसल ,सदस्यता अभियान जिला संयोजक कमलेश जैलिया ,जिला उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ,भवानी सिंह मीणा ,वीरेंद्र सिंह भाया आदि ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में 18 से 30 अगस्त तक मिस्ड कॉल के मध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा । अभियान के तहत भाजपा के सभी मोर्चो ,बूथ एंव शक्ति केंद्रों से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं द्वारा विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगो को भाजपा से जोड़ा जायेगा । मेरा परिवार भाजपा परिवार की थीम पर चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सम्पर्क से समर्थन तक अभियान के मध्यम से समाज के प्रतिष्ठित लोगो को भाजपा से जोड़ा जाएगा ,साथ ही नए मतदाताओं एंव महिला मतदाताओं ,व्यापारियों किसानों ,सहित सभी वर्ग के मतदाताओं को भाजपा से जोड़ा जाएगा । प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 200 महिलाओं को सदस्य बनाया जाएगा ,इसी तरह मंडल स्तर पर 100 किसानों को जोड़ा खायेगा ,सदस्यता अभियान के दौरान ही 100 यूथ आइकॉन बनाये जाएंगे । st/sc वर्ग पर भी विशेष फोकस रहेगा । सदस्यता अभियान के तहत जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों को सूचीबद्ध किया जाएगा । भाजपाइयों ने बताया कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और नए सदस्य बनने के लिए पुरी पार्टी पूरे जोश के साथ एक जुट होकर कार्य करेगी और अधिक से अधिक लोगो को भाजपा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ